आपराधउत्तर प्रदेश

साइबर ठगों का नया कारनामा, मोबाइल पर भेजा महाबचत का मैसेज,ओटीपी डालते ही खाते से उडे 33 हजार रूपये।

साइबर ठगों का नया कारनामा, मोबाइल पर भेजा महाबचत का मैसेज,ओटीपी डालते ही खाते से उडे 33 हजार रूपये।

जयकिशन सैनी

बदायूं। साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में शहर की एक महिला से भी चूक हो गई। ओटीपी नंबर शेयर करते ही खाते से 33 हजार रुपये कट गए। वहीं एक दूसरे व्यक्ति के बिना ओटीपी नंबर शेयर किए ही चौदह हजार रुपये खाते से उड़ गए। विद्या कृष्णानगर निवासी कोकिल गुप्ता पत्नी प्रमोद गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक वह 15 अगस्त को अपना मोबाइल चला रहीं थी। इस दौरान मोबाइल पर महाबचत ऑफर का मेसेज आया। वह मामला समझ पातीं, इससे पहले उन्होंने मेसेज पर क्लिक कर दिया। उधर से ओटीपी नंबर मांगा गया, तो उन्होंने वह भी शेयर कर दिया। नतीजा यह निकला कि उनके खाते से पहले 10504, फिर 11242 रुपये और तीसरी बार में 11350 रुपये कट गए। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि वह कुछ समझ ही नहीं पाईं। इसके बाद उन्होंने बैंक आकर संपर्क किया लेकिन यहां भी कोई मदद नहीं मिली। आखिर में उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली। नई सराय बड़ा दरवाजा निवासी आसिम नसीम खां के मुताबिक उनका खाता एसबीआई जोगीपुरा में है। उनके नंबर पर न तो कोई मेसेज आया और न ही किसी की कॉल आई और 14275 रुपये खाते से कट गए।

इस संबंध में उन्होंने बैंक जाकर शिकायत दर्ज कराई। बैंक से कहा गया कि इसकी एफआईआर भी दर्ज कराएं। इस पर उन्होंने रविवार को एफआईआर दर्ज करा दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper