उझानी में सट्टेबाजी का विरोध करने पर पड़ोसियों पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने तहरीर के उपरांत दर्ज किया मुकदमा,
उझानी में सट्टेबाजी का विरोध करने पर पड़ोसियों पर किया कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने तहरीर के उपरांत दर्ज किया मुकदमा,
शाम ढलते ही असामाजिकतत्वों व सटोरियों का मौहल्ले में लगा रहता है जमावाड़ा-
बदायूं। उझानी कस्बा में सट्टेबाजी के खिलाफ बगावत करने पर सटोरिया समेत उसकी मां ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। मामले की जानकारी पर इलाकाई लोग भी इसके विरोध में उतर आए और कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पड़ोसियों का आरोप है कि मोहल्ले में किराना की दुकान की आड़ में मनीष गुप्ता लंबे लंबे समय से सट्टे की खाईबाड़ी करता है। जिससे मोहल्ले में असामाजिकतत्वों का शाम ढलने से लेकर देर रात तक जमावाड़ा रहता है। जिससे मोहल्ले में आस रहने वाले परिवारों पर गलत असर पड़ रहा है। रविवार देर रात मोहल्ले के लोगों ने इस बात को लेकर विरोध किया तो मुनीष गुप्ता और उसकी मां पड़ोसियों को गालियां देने लगे। इसी बीच मोहल्ले के लोगों के सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही मुनीष घर में छिप गया। मां से अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिससे पुलिस कुछ देर दरवाजा पीटने के बाद चली गई। पुलिस के जाते ही मुनीष ने अपनी मां गिरजा गुप्ता के साथ कुलहाड़ी लेकर पड़ोसी सौरभ पर हमला बोल दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शाम ढलते ही शुरू हो जाता है खेल:- दिन ढलते ही दुकान के आसपास समेत पूरे इलाके में अराजक तत्व जुट जाते हैं। ऐसे में इलाकाई लोग परेशान होते हैं और किसी के विरोध करने पर ये तत्व विवाद को तैयार होते हैं। इलाके में रहने वाले सौरभ सक्सेना ने रात को आरोपी की गतिविधियों का विरोध किया और पुलिस को सूचना दी तो आरोपी समेत उसकी मां गिरिजा देवी ने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। पुलिस आई और दरवाजा खटखटा कर लौट गई।
मौहल्लेवासियों ने जताया विरोध:- कुछ देर बाद आरोपी अपनी मां के साथ निकला और सौरभ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सौरभ ने बामुश्किल इन मां-बेटों से भागकर अपनी जान बचाई। जबकि बाद में इलाके के तमाम संभ्रांत लोग एकत्र हो गए और मां बेटे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तहरीर थाने पहुंची तो पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ जानलेवा हमला और गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर लिया है।