नेहरू युवा केन्द्र बुलंदशहर द्वारा प्रशिक्षित युवाओं से राष्ट्र निर्माण का आह्वान
नेहरू युवा केन्द्र बुलंदशहर द्वारा प्रशिक्षित युवाओं से राष्ट्र निर्माण का आह्वान*_
समर इंडिया।कृष्णा जी ब्यूरो चीफ।
बुलंदशहर।
_नेहरू युवा केन्द्र, बुलंदशहर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर कुलदीप मीना (आई.ए.एस.)एवं जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया,इस अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र, सम्मान प्रतीक प्रदान की गई, युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षित युवाओं से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होने और सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की,उन्होंने सामुदायिक विकास को युवा केन्द्रित बताते हुए सरकार और शासन की योजनाओं में युवाओं की मॉनिटरिंग को जरूरी बताया,
समापन दिवस के विभिन्न सत्रों में जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) अमित पाठक एवं राज्य स्तरीय प्रक्षिक्षक हरकीरत सिंह, अशोक राघव ,देवेंद्र कुमार आदि ने युवाओं को संदर्भ विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।संचालन लेखाकार सुरेन्द्र कुमार ने किया,इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार, सोनू कुमार,प्रवेश कुमार,कपिल शर्मा,सचिन सैन,शीतल शर्मा, राखी सक्सेना,गौरव कुमार,देवेंद्र सिंह,बंटी सिंह,दिनेश कुमार सहित जनपद के सभी ब्लॉक के युवा उपस्थित रहे।