आपराधउत्तर प्रदेश

(लापरवाही) पुलिस कस्टडी से छेड़छाड़ का आरोपी हुआ फरार, पुलिस अरोपी की तलाश में उसके ठिकाने पर देती रही दबिश, नही लगा आरोपी का कोई सुराग

(लापरवाही) पुलिस कस्टडी से छेड़छाड़ का आरोपी हुआ फरार, पुलिस अरोपी की तलाश में उसके ठिकाने पर देती रही दबिश, नही लगा आरोपी का कोई सुराग

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। बिसौली कोतवाली से शनिवार को पुलिस अभिरक्षा से छेड़छाड़ का आरोपी फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। दोपहर तक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश देती रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। आरोपी के फरार होने के पीछे मुंशी, हमराह के अलावा नाइट अफसर की लापरवाही मानी जा रही है।

बिसौली कोतवाली गांव निवासी छात्रा शुक्रवार को टेंपो से घर के लिए लौटे रही थी। इसी बीच टेंपो चालक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। छात्रा ने उसी वक्त टेंपो चालक का विरोध किया। उसने शोर मचाया तो टेंपो में बैठे अन्य लोगों को मामला समझने में देर न लगी।

पुलिस ने पॉक्सों में दर्ज किया था केस:- सवारियों ने टेंपो रुकवाकर लोगों को बुलाया। लोगों ने टेंपो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशीष पुत्र सुनील रस्तोगी निवासी कस्बा वजीरगंज बताया। छात्रा के परिजनों ने देर शाम ही आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

शुक्रवार रात हुई थी आरोपी की गिरफ्तारी:- पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी को पकड़कर रिकार्ड में दाखिल कर दिया। शनिवार को उसे जेल भेजा जाना था, लेकिन शनिवार सुबह आरोपी कार्यालय के मुंशी को चकमा देकर कोतवाली से फरार हो गया। काफी देर तक आरोपी के फरार होने की घटना की किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन जब मुंशी ने कार्यालय में बैठे आरोपियों की गिनती की तो उसके फरार होने की जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी। उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper