विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने, विभाग कर रहा किसी बडे हादसे का इंतजार, नगर के मौहल्ला शहबाजपुर मे आधा दर्जन से ज्यादा मेंनहॉल की तरह खुले है,विधुत केबल बॉक्स
विधुत विभाग की लापरवाही आई सामने, कर रहा किसी बडे हादसे का इंतजार, नगर के मौहल्ला शहबाजपुर मे आधा दर्जन से ज्यादा मेंनहॉल की तरह खुले है,विधुत केबल बॉक्स जो कर रहे किसी हादसे का इंतजार
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सहसवान। आए दिन विधुत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। तथा कई-कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी विधुत विभाग द्धारा शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।नगर के मौहल्ला शहबाजपुर माली बस्ती के पास लगे विधुत अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स किसी नए हादसे का इंतजार कर रहे है। इस सम्बंध मे कई बार मौहल्लेवासियों ने केबल बॉक्स को लेकर कई बार विधुत कर्मचारियों को भी केबल बॉक्स को बंद कराए जाने के लिए कहा ताकि कोई अनहोनी न हो पाए मौहल्लेवासियों द्धारा कहने के उपरांत भी विधुत कर्मचारियों ने इस केबल बॉक्स को बंद करना मुनासिब नही समझा, अगर समय उपरांत विधुत केबल बॉक्स को बंद नही कराया गया तो कभी भी कोई बडी अनहोनी हो सकती है। मेंनहॉल की तरह खुले विधुत केबल बॉक्स सडक से गुजर रहे राहगीरों के लिए कही काल न बन जाए जिससे वहां से गुजर रहे लोगो मे विधुत केबल बॉक्स को लेकर भय बना हुआ है।
वही मौहल्ला शहबाजपुर,खिडकी टोला,भट्टी टोला आदि मौहल्ले मे मेंनहॉल की तरह खुले विधुत केबल बॉक्स भी देखा जा सकते है। विधुत विभाग की घोर लापरवाही को दर्शा रहा है। खुले विधुत केबल बॉक्स से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे विधुत विभाग को बडी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। जिसे लेकर मौहल्ले की जनता मे रोष व्याप्त हो रहा है। वही मौहल्लेवासियों ने विधुत अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स को बंद कराए जाने की मांग विधुत अधिकारियों से की है।