नवजीवन वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण
नवजीवन वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण
जयकिशन सैनी
बदायूँ। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार मौ0 साजिद-प्रथम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्धारा जनपद की सदर तहसील के टाउन ऐरिया कछला पर स्थित नवजीवन वृद्धा आश्रम कछला घाट पुलिस चौकी के सामने कछला बदायूं का निरीक्षण किया गया। इस आश्रम उ0प्र0 लखनऊ समाज कल्याण विभाग द्धारा उ0प्र0 माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण कल्याण नियमावली 2014 में दिये गये प्रावधानों के अनुसार पीपीपी मॉडल पर वृद्ध आश्रम का संचालन 2017-2018 में प्रारम्भ किया गया है। इस वृद्ध आश्रम संचालन अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी, अलीगढ़ द्वारा किया जा रहा है, वृद्धा आश्रम में वर्तमान में कुल 20 पुरूष एवं 10 महिलायें प्रवास कर रहे हैं। उपस्थित सभी वृद्धजनों से मौ0 साजिद-प्रथम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं जिनके निराकरण हेतु सचिव/प्रबन्धक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सभी वृद्धजनों को उनके विधिक अधिकारों से भी अवगत कराया गया।