राष्ट्रीय सेवा योजना,सात दिवसीय कैम्प का आयोजन चल रहा है
राष्ट्रीय सेवा योजना,सात दिवसीय कैम्प का आयोजन चल रहा है
कृष्णा कुमार
स्याना क्षेत्र के गाँव नयाबास में श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी के नेतृत्व में बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम नयाबास में आयोजित सात दिवसीय शिविर के आज पंचम दिवस की शुरुआत कालेज प्राचार्य/ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एच के वैश्य जी व अश्वनी शर्मा जी के नेतृत्व में हुई सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं ने शिविर की साफ सफाई करके मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना की
इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर शिविर में लगने वाले निशुल्क रक्त जांच व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियाना से आने वाले चिकित्सकों के बारे में जानकारी दी इसके उपरांत स्वयं सेविकाओं एवं ग्राम वासियों ने अपने ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच कराई कालेज प्राचार्य जी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त दिया जा सके रक्त दान करने से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक दुर्बलता नहीं होती है रक्तदान महादान है इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना से आए चिकित्सक डॉक्टर तबरेज डॉक्टर अभिषेक दादू डॉक्टर राहुल ने स्वयं सेविकाओं एवं ग्रामीणों को विभिन्न बीमारी जैसे टी बी टाइफाइड रोग एवं भोजन से पहले हाथ धोने की जानकारी दी चिकित्सकों द्वारा विटामिन की कमी दंत रोग त्वचा रोगों से बचाव के उपाय बताएं
शिविर में उपस्थित स्वयं सेविका एवं ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य समस्या और उनके समाधान के बारे में जानकारी ली इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर महिलाओं को अक्षर ज्ञान कराया ताकि आज के आधुनिक युग में किसी भी महिला को अंगूठा ना लगाना पड़े शिविर में उपस्थित कॉलेज प्रवक्ता श्री बागेश्वर सिंह मनीषा शर्मा प्रदीप शर्मा विजयलक्ष्मी आंचल त्यागी गुलिस्ता अंसारी कविता शर्मा एवं स्वयं सेविका आशा शिवानी शर्मा साक्षी वर्मा मोनिका राजपूत निशा माही आदि का विशेष योगदान रहा|