उत्तर प्रदेश

12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

12 नवम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मौ0 साजिद ने जानकारी देते हुए बताया कि  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा दिनांक 12 नवम्बर को जनपद-बदायूँ में समय पूर्वान्ह् 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ की अध्यक्षता में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु राजबहादुर सिंह मौर्य, माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बदायूं, एवं मौ0 साजिद, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में पेन्डिग-लिटीगेशन विवादों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिवक्ताओं एवं बीमा कम्पनियों की बैठक 14 अक्टूबर  शुक्रवार को ली गयी। बैठक में, कोविड-19 से सम्बन्धित उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए, पेन्डिग-लिटीगेशन विवादों (मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद) को अधिकाधिक निस्तारित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस सन्दर्भ में उन्होंने जनपद के जनसामान्य से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में, कोविड-19 से सम्बन्धित उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए, इस राष्ट्रीय लोक अदालत में समय से उपस्थित होकर अपने-अपने वादों/विवादों को निस्तारित करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper