आपराध
up police:नरसैना पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
नरसैना पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
समर इंडिया।धर्मवीर निगम।
ऊंचागांव।संवाददाता।
ऊंचागांव । थाना नरसेना पुलिस द्वारा वारंटियों को पकडऩे का चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखविर की सूचना पर रविवार की देर सायं राकेश, बंटी,अरविन्द,अनिल, राजकुमार आदि को गिरफतार कर न्ययालय में पेश किया है।