शर्त लगाकर तालाब पार कर रहे थे ममेरे-फुफेरे भाई, डूबने से एक की मौंत एक की तलाश जारी,

शर्त लगाकर तालाब पार कर रहे थे ममेरे-फुफेरे भाई, डूबने से एक की मौंत एक की तलाश जारी,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बदायूँ। वजीरगंज थाना क्षेत्र में अलाव ताप रहे ममेरे-फुफेरे भाई में गुरुवार देर शाम तालाब को एक छोर से दूसरे छोरे पहुंचने की शर्त लग गली। 500 रुपये महज शर्त में कड़कड़ाती ठंड में दोनों भाई तालाब में कूद गये। तालाब के बीच में पहुंचने पर दोनों भाई डूबने लगे। मौके पर जुटी भीड़ ने शोर शराबा मचाकर गोताखोरों को बुलाया। गोतोखोरों ने एक को बहार सकुशल निकाल लिया, लेकिन दूसरा युवक लापता हो गया। मौके पर सीओ बिसौली और वजीरगंज पुलिस पहुंची है। पुलिस गोतोखोरों की मदद से युवक की छानबीन में जुटी है। परिजनों में कोहराम मच गया है।घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर की है। कस्बा के मोहल्ला खेड़ा निवासी दिलसाद 19 वर्ष पुत्र इबरत और शादाब 18 पुत्र नबाव अली ममेरे फुफेरे भाई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों भाई तालाब किनारे जल रहे अलाव को ताप रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच तालाब को पार करने की शर्त लग लगी। दोनों के बीच 500 रुपये की शर्त में तालाब को एक छोर से दूसरे छोर की शर्त लगी है। जिसको लेकर दोनों भाई तालाब में कूद गये। दोनों भाई जैसे ही तालाब के बीच गहराई में पहुंचे। वैसे ही दोनों डूबने लगे। दोनों को डूबता देख प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुन मोहल्ले के तमाम लोगों के साथ ही तैरक मौके पर पहुंच गये। तैरक रस्सी की मदद से तालाब में घुसे और शादाब को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि दिलसाद गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। गोताखोरों ने दिलसाद को तलाशने की काफी खोजबीन की, लेकिन तालाब की गहरायी होने की वजह से उसका कोई सुराग नहीं मिला सका। देर रात तक उसकी तलाश तालाब में चलती रही। इधर, जानकारी सीओ बिसौली संग थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने बाहर से गोताखोर बुलाकर तालाब में उतारे है। वे दिलसाद की तलाश में लगे रहे।