उत्तर प्रदेश

आखिर गोताखोरों की मदद से 18 घण्टे बाद तालाब से निकाला जा सका दिलशाद का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा शव,

पांच सौ रुपये में तालाब पार करने की शर्त पर तालाब मे कूदे थे ममेरे-फूफेरे भाई

आखिर गोताखोरों की मदद से 18 घण्टे बाद तालाब से निकाला जा सका दिलशाद का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा शव,

पांच सौ रुपये में तालाब पार करने की शर्त पर तालाब मे कूदे थे ममेरे-फूफेरे भाई
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ| वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर में पांच सौ रुपये में तालाब पार करने की शर्त पर एक युवक को जान गंवाना पड़ गई। कल गुरुवार को तालाब पार करते समय एक 17 वर्षीय युवक डूब गया था। जिसकी काफी रात तक तलाश होती रही लेकिन, कोई सुराग नहीं लग सका था। एक नाव और कछला से आए गोताखोरो को सहायता से करीब 18 घंटे बाद तालाब से युवक का शव निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नगर में कोहराम मच उठा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के मोहल्ला सादात खेड़ा वार्ड नंबर तीन निवासी इवरत अली उर्फ नत्थू का 17 वर्षीय पुत्र दिलशाद देर शाम दोस्तों के साथ अलाव पर बैठा था। इस दौरान दोस्तों में आम ढेर तालाब पार करने की बहस हो गई।

बताया जा रहा है कि दिलशाद ने शर्त मान ली और ठंड में कपड़े उतार कर तालाब में कूद पड़ा। तालाब गहरा होने की वजह से दिलशाद डूब गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय कुमार और सीओ बिसौली पवन कुमार मौके पर पहुंचे और कस्बा के लोगों के साथ युवक की तलाश होती रही। लेकिन, कोहरा व अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली। देर रात फायर ब्रिगेड की मदद भी ली गई है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात में ही पास के गांव से नाव मगाई गई लेकिन अंधेरे की वजह से कुछ हासिल नहीं हुआ। शुक्रवार को कछला से गोताखोरों को बुलाया गया। सुबह से लगभग पांच घण्टे तक गोताखोर दिलशाद की तलाश में जुटे रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच सैदपुर के कल्लू कश्यप नाम के युवक ने मछली पकड़ने वाला जाल मांगया और गोताखोरों के साथ युवक की तलाश में तालाब में उतर गया। उसकी मेहनत रंग लाई और दिलशाद का कुछ ही देर में जाल में शव फंसकर आ गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eighteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper