उत्तर प्रदेश

पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार के बारे में लाभार्थियों को अवश्य बताएं: डीएम

पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार के बारे में लाभार्थियों को अवश्य बताएं: डीएम

जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

बदायूँ। लाभाथियों को आयुष्मान शिविर तक न ला पाने की लापरवाही को देखते हुए डीएम ने आशाओं की कड़ी फटकार लगाई है। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी लाभार्थी कार्ड से वंचित न रहे, प्रत्येक दशा में सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बने और वह इसका आवश्यकता पड़ने पर लाभ उठाएं।0a91e426 129b 498d a3e5 98ccbb233030शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रदीप वाष्र्णेय व अन्य अधिकारियों के साथ शेखूपुर पहुंचकर चल रहे आयुष्मान कार्ड शिविर का औचक निरीक्षण किया।0638d2c0 39cb 47c9 892d 44becfbba8a0डीएम ने पाया कि आशाओं के पास लाभार्थियों की सूची होने के बावजूद भी शिविर में लाभार्थियों को नहीं ला रही हैं। इस लापरवाही के लिए डीएम ने निर्देश दिए कि इन आशाओं को नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने आशाओं की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि शतप्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान भारत मिशन अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। db47a665 37c3 434e b3fb 3bb3e1c0b6b8कोई भी लाभार्थी छूटने न पाए। यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने शिविर में न आए तो कोटेदार एवं ग्राम सचिव को उस तक लेकर जाएं, साथ ही उन्हें इसके अन्तर्गत आने वाली बीमारियों के इलाज व जहां इनका इलाज इस कार्ड से निःशुल्क हो सकेगा इससे सम्बंधित लाभ के बारे में बताया जाए। एनाउंस के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए। 1180a555 3dbf 4ae1 b464 b1a96c825759उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो कार्ड से वंचित रह गए हैं। जो लोग इस कार्ड की महत्वता नहीं समझते, इलाज के लिए जाते हैं, तो इसकी आवश्यकता पड़ती है, वह इस कार्ड की अहमियत को समझें। जिन लोगों का नाम सैक सूची में हैं या फिर निर्माण श्रमिक या अन्त्योदय कार्डधारक सहित लोग आयुष्मान भारत मिशन योजना के अन्तर्गत पात्र हैं।33a85c0a f058 476a 88c8 67ffda75cd57पंचायत सहायकों को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है, वह भी कार्ड बना देते हैं। इसके अलावा जनसुविधा केन्द्रों से भी आयुष्मान कार्ड को प्राप्त किया जा सकता है। आयुष्मान भारत मिशन योजना के अन्तर्गत पात्र परिवार को 05 लाख रुपए की निःशुल्क चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाती है, परिवार में मुखिया के अलावा सभी सदस्य भी इसके लिए पात्र हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper