(हत्याकांड) जल्द होगा रिटायर्ड शिक्षक की हत्याकांड का खुलासा, पुलिस हत्यारों के करीब पहुंची,
(हत्याकांड) जल्द होगा रिटायर्ड शिक्षक की हत्याकांड का खुलासा, पुलिस हत्यारों के करीब पहुंची,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
सैदपुर। घर से बाजार आ रहे रिटायर्ड शिक्षक को रास्ते में बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बड़े बेटे की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस घटना के खुलासे के बेहद करीब बतायी जा रही। कुछ ऐसे भी तथ्य सामने आये हैं जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि शिक्षक की हत्या भाड़े के बदमाशों से करायी गयी हो। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव अमरोली निवासी सत्यपाल सिंह 65 वर्ष पुत्र महेंद्र जूनियर हाईस्कूल किशनपुर में अध्यापक थे। पांच साल पहले वह रिटायर्ड हुए थे। मंगलवार शाम के समय घर से सैदपुर बाजार से सब्जी लेने के लिए निकले थे। सैदपुर के रास्ते में भट्ठे के पास पीछे से बाइक पर दो लोग आये। जैसे ही बाइक सवार उनके समीप पहुंचे तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने उनको गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये। हत्या की धाराओं में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस घटना के खुलासे के करीब पहुंच गई है। पुलिस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर सकती है।