(हत्याकांड का खुलासा) विरोधियों को फंसाने के लिए कलियुगी पुत्र ही निकला अपनी माँ का हत्यारा,
(हत्याकांड का खुलासा) विरोधियों को फंसाने के लिए कलियुगी पुत्र ही निकला अपनी माँ का हत्यारा,
पुलिस ने हत्यारे बेटे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका बरामद कर भेजा जेल की सलाखों के पीछे,
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)
बिसौली। कनुआखेड़ा गांव में वृद्ध महिला का कातिल उसकी कोख से जन्मा बेटा ही निकला। कलियुगी पुत्र ने अपने दो भाईयों को जेल से निकालने के लिए साजिश रची और खुद ही वादी बनकर विरोधियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी। सीओ पवन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जब मृतका के पुत्र सत्यवीर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
हत्यारे बेटे ने बताया कि वर्ष 2017 में गाँव के ही रामबहादुर की पुत्री प्रवेश की हत्या हो गई थी। हत्या के आरोप में उसके भाई किशन सिंह व अजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों भाई हत्या के मामले में बरेली सैन्ट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। सत्यवीर के मुताबिक वह जब भी भाईयों से मिलने जाता तो वे मुकदमे की पैरवी ठीक से करके जेल से बाहर निकलवाने की गुहार लगाते। इसी को लेकर उसने मां की हत्या कर रामबहादुर, उसके लड़के अजयबाबू और भाई नेपाल को फंसाने का प्लान बनाया। योजना के तहत 29 अक्टूबर की रात 10 बजे मोबाईल आफ कर मुरादाबाद से गुपचुप गांव आकर घर के बाहर बने कमरे में छिप गया। तड़के 4 और 5 बजे के बीच उसने मां के कमरे की कुंडी खटखटाई। कमरे में घुसते ही उसने पास पड़े बांके से जावित्री के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मां की मौके पर ही मौत के बाद वह चंदौसी होते हुए मुरादाबाद अपने कमरे पर आ गया। पुलिस ने सत्यवीर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका और हत्या के समय पहने कपड़े बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।