उत्तर प्रदेशआपराध

(हत्या का खुलासा) शादी करने का दबाब बना रही थी प्रेमिका, तभी प्रेमी ने घोंट दिया प्रेमिका का गला, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जिला जेल,

पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस और एसओजी मामले के खुलासे में लगी थी।

(हत्या का खुलासा) शादी करने का दबाब बना रही थी प्रेमिका, तभी प्रेमी ने घोंट दिया प्रेमिका का गला, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जिला जेल,

पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने के बाद पुलिस और एसओजी मामले के खुलासे में लगी थी।
हरलीन कौर अपने फार्म हाउस से 14 दिसंबर की सुबह लापता हो गई थी।
जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

उझानी| फार्म हाउस मालिक की नाबालिग बेटी हरलीन कौर की हत्या उसके प्रेमी मोहित यादव ने गला दबाकर की थी। हरलीन प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी, जबकि वह टालमटोल कर रहा था। दबाव बनाने पर उसने गला दबाकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। हरलीन कौर अपने फार्म हाउस से 14 दिसंबर की सुबह लापता हो गई थी। अगले दिन पिता ने अज्ञात के खिलाफ उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चौथे दिन फार्म हाउस से महज तीन-चार सौ मीटर दूर सरसों के खेत में हरलीन का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पुलिस और एसओजी मामले के खुलासे में लगी थी।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक हरलीन का सावंतीनगला निवासी मोहित यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि हरलीन मोहित से शादी करने की जिद कर रही थी, बल्कि मोहित कुछ समय इंतजार करने को कहता था। हरलीन ने जल्द ही शादी करने की जिद की तो मोहित ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मोहित घर चला गया। वह हरलीन से उसके घर के नंबर पर बात भी करता था। सीडीआर में उसका फोन नंबर मिला था।22 4एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटना के खुलासे के दौरान बताया कि हत्या वाले दिन ही हरलीन ने मोबाइल से मोहित का नंबर डिलीट कर दिया था। मृतका के पिता ने भी डिलीट नंबर के बारे में पता होने से इन्कार किया तो जांच प्रेम प्रसंग के पहलू की तरफ बढ़ गई।शादी के दबाव पर की हत्या:- आरोपी मोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका घर हरलीन कौर के घर के पास ही है। लगभग 1 साल से उसका हरलीन कौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करने को राजी थी और लगातार शादी का दबाव भी बना रही थी।

जहर की शीशी वह साथ लाई थी:-  आरोपी ने शीशी गिरा दी तो हरलीन ने उसके गले मे पड़ा मफलर पकड़कर गला दबाने कोशिश की। इस पर मोहित ने उल्टा हरलीन के गले में मफलर डालकर फंदा लगा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद प्रेमी मौके से भाग निकला।

पुलिस के साथ एसओजी भी पर्दाफाश में लगी थी:- अज्ञात कातिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसपी ने पुलिस के साथ एसओजी को भी सक्रिय किया। जांच में पता लगा कि हरलीन का गांव में ही रहने वाले मोहित यादव पुत्र बृजेश यादव के साथ प्रेम प्रसंग तकरीबन 1 साल से चल रहा था। इस पर पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार किया तो उसने प्रेमिका की हत्या का गुनाह कबूला।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper