सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में स्थापित स्वास्थ्य एटीएम बूथ का सांसद सोमवार को करेंगी उद्घघाटन।
एटीएम बूथ से 30 स्वास्थ्य जांच होंगी नि:शुल्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में स्थापित स्वास्थ्य एटीएम बूथ का सांसद सोमवार को करेंगी उद्घघाटन।
एटीएम बूथ से 30 स्वास्थ्य जांच होंगी नि:शुल्क
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को द्वार- द्वार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य को लेकर प्रारंभ की गई योजनाओं में एक और योजना का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में लोकसभा सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य स्वास्थ्य एटीएम का विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए क्षेत्र की जनता को समर्पित करेंगे। स्वास्थ्य एटीएम के उद्घघाटन होते ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले रोगी नि:शुल्क अपने स्वास्थ्य की 30 जांचों को करा सकेंगे।
ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता को स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे तथा द्वार-द्वार पहुंचाए जाने के उद्देश्य को लेकर प्रारंभ की गई योजनाओं में स्वास्थ्य एटीएम जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित किए जा रहे हैं।
सहसवान भाजपा विधानसभा क्षेत्र संयोजक अबढ़र शर्मा ने जानकारी देते हुए की बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित स्वास्थ्य एटीएम बूथ का बदायूं लोकसभा सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य 10 उद्घघाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।
श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे स्वास्थ्य एटीएम बूथ के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले रोगी अपने स्वास्थ्य की 30 जांचें नि:शुल्क करा सकेंगे।
उन्होंने उद्घघाटन के शुभ अवसर पर क्षेत्र की जनता से भारी तादाद में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाए जाने का आह्वान किया है।