टेक्नॉलजी

Motorola ने लांच किया धमाकेदार 5G फ़ोन 32 घंटे की बैटरी बैकअप

Motorola launches 5G phone with 32 hours of battery backup

हाल ही में Motorola ने एक बेहतरीन फ़ोन लांच किया है जिसमे आप सभी को पता होगा कि सबसे पहला स्मार्टफोन या ब्लैक एंड वाइट फोन मोटोरोला नहीं लांच किया था | जैसे जैसे समय गुजरता चला गया मार्केट में नई नई कंपनियों का दबदबा बनता रहा उसी बीच नोकिया ने भी अपनी काफी नाम कमाया |

इतना ही नहीं पिछले 2 वर्षों से भारतीय बाजार से गायब हो चुके Motorola ने सभी कंपनियों के बीच घमासान तहलका मचाने हेतु अपना शानदार और दमदार स्मार्टफोन जो लोगों को काफी लुभा रहे हैं | मोटोरोला ने भारतीय बाजारों में अपनी नई-नवेली बजट फोन Motorola Moto E32s को आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया | जिसकी कीमत भारतीय बाजारों में सिर्फ ₹9000 रुपए रखी गई है |

Motorola Moto E32s कैसा है

आपको बतादें कि Motorola द्वारा लांच किया गया या नया स्मार्टफोन आपके बजट के अनुसार एक अच्छा विकल्प हो सकता है | इस नए स्मार्टफोन में आपको Motorola Moto E32s, 6.5 इंच के डिस्प्ले फुल एचडी डिस्प्ले के साथ बनाया गया है | इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट, के साथ आपको 5000Mh एमएच की बैटरी और 15W चार्जिंग क्षमता सिलेक्ट किया गया है, Android 12 और 16MP के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है |

इस फ़ोन की एक ख़ास बात और है जिसके बारे में आपको बतादें कि आप एक 10000 के अंदर फोन खरीदने की सोच रहे तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित होगा | इसके अतिरिक्त इसके Motorola का नया स्मार्टफोन 20MP कैमरे सेंसर से लाइट किया गया इसके द्वारा ली गई फोटो और वीडियो काफी दमदार क्वालिटी की नजर आएगी |

कितनी है Moto E32s कीमत

इतना ही नहीं आपको बताते चले कि Motorola का यह Moto E32s स्मार्टफोन 4 जून को भारतीय बाजारों में शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध हुआ था जिसमें आप रिलायंस मार्ट, रिलायंस डिजिटल और फ्लिपकार्ट के अलावा और Amzone जैसे ई-कॉमर्स सिर्फ 7499 रुपये देकर अपना बना सकते हैं | इसमें आपको दो अलग अलग हुए दिख जाएंगे जिसमें Moto E32s- 4GB + 64GB वेरिएंट का कीमत 9,999 रुपये रखा गया है | इसके निचले वेरिएंट की कीमत लगभग 7 हजार के आसपास आती है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 16 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper