टेक्नॉलजी

Moto G Power जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स के बारे में

Moto G Power can be launched in India soon, know about the features

जहाँ एक तरफ हर मोबाइल कंपनी अपने अपने स्मार्टफोन लांच कर रही है तो वहीँ Motorola भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम Moto G Power 2023 होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर नया रेंडर्स सामने आया है, जिससे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। लीक्स फोटो से पता चलता है कि इस मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा और सामने की तरफ पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो सेल्फी के लिए इस्तेमाल होगा।

इतना ही नहीं कंपनी इससे पहले बीते साल नवंबर में Moto G Power (2022) को लॉन्च कर चुकी है, उससे पहले Moto G Power (2021) को भी लॉन्च किया जा चुका है। ऑफिशियल ग्लोबल लॉन्च से पहले ही माय स्मार्ट प्राइस ने जाने-माने टिप्स्टर OnLeaks के साथ मिलकर इसका खुलासा किया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का 360 डिग्री की इमेज सामने आई है। इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है।

जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में

आपको बतादें कि Moto G Power 2023 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और उसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है और उसमें HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। फ्रंट में टॉप पर एक पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा को फिट किया है।

चलिए जानते है इसके कैमरा सेटअप के बारे में

अगर हम इसके कैमरा की बात करें तो Moto के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ LED फ्लैश लाइट्स भी मिलेगी। हालांकि कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया है, जो बॉटम साइज मौजूद होगा। इसमें नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलेगा।

कैसा है स्टोरेज ओर रैम

अगर हम Moto G Power 2023 की रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें MediaTek Helio G37 चिपसेट दिया जा सकता है। उसके साथ ही 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस हैंडसेट में 5,000mAh battery दी जाएगी। पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस मोबाइल में 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper