Moto Edge 40 Pro इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
Moto Edge 40 Pro will be launched soon with these powerful features
हर मोबाइल कंपनी अपने अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच करती ही रहती है तो वहीँ इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि Motorola जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपना एक 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को रेंडर लीक हुआ है। Moto Edge 40 Pro 5G के नाम से आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं।
कैसे है इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करे तो Motorola Edge 40 Pro 5G के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स Moto X40 Pro 5G की तरह होंगे। इसमें 6.67 इंच का FHD+ 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
कितनी है इस स्मार्टफोन की बैटरी
अगर हम इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी के साथ 125W फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड Wi-Fi, 5G, USB Type C, Bluetooth जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यह फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा।
कैसा है इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप
अगर हम इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 12MP का तीसरा कैमरा मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60MP का कैमरा मिलेगा।
Motorola इस स्मार्टफोन के अलावा जल्द ही रोलेबल स्मार्टफोन को भी बाजार में उतार सकता है। चीनी कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने आयोजित हुए MWC 2023 में पेश किया था।