देवभूमि (उत्तराखंड)
Trending

मोदी उत्तराखंड में , अहसास हिमाचल तक , पोशाक सुर्खियों में , चुनावी रण गरमाने में कामयाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं, लेकिन उनका अहसास हिमाचल तक पहुंचा हैं। जिस तरह से प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से लगाव है, उसी तरह हिमाचल से भी उनका लगाव है। खास बात यह है कि कुछ समय बाद हिमाचल में चुनाव होने हैं, और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उत्तराखंड दौरे से हिमाचल को जोड़ने की पूरी कोशिश की है।

अपनी पोशाक से हर बार ध्यान खींचते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !

मोदी उत्तराखंड जिस पोशाक को पहनकर पहुंचे है उसका,हिमाचल से संबंध है। जो पोशाक पीएम मोदी ने पहनी है उसे हिमाचल और जौनसार का खास परिधान चोला डोरा कहते हैं।

बताया जा रहा है कि ये पोशाक उन्हें हिमाचल की एक महिला ने तोहफे में दी थी। पीएम मोदी शारीरिक रूप से भले ही उत्तराखंड में थे, लेकिन भावनात्मक रूप से उन्होंने हिमाचल को भी जोड़ा। इस पोशाक के जरिए उन्होंने अपने आने का अहसास हिमाचल तक कर दिया। उत्तराखंड की जमीन से प्रधानमंत्री हिमाचल के लोगों का दिल छू गए।

केदारनाथ में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की जमीन से हिमाचल के चुनावी रण को गरमा गए। ऐसा दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री इस पारंपरिक पोशाक में उत्तराखंड आए हैं।

केदारनाथ में पीएम मोदी

इसे हिमाचल और जौनसार का खास परिधान चोला डोरा कहते हैं। हिमाचल की एक महिला से तोहफे में मिली इस पोशाक पर हाथ से कारीगरी की गई है। पीएम मोदी ने महिला से वादा भी किया था कि जब वे किसी ठंडी जगह पर जाएंगे तो जरूर ये ड्रैस पहनेंगे।

केदारनाथ में पीएम मोदी

इससे पहले भी तीन बार पीएम मोदी जब केदारनाथ आए थे उनका पहनावा काफी चर्चा में  रहा था।

केदारनाथ में पीएम मोदी

हिमाचल चुनाव का संदेश दे गए अपने इस दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper