MLC CHUNAV : एमएलसी स्नातक चुनाव में सहसवान तहसील क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर 958 मत पड़े
MLC स्नातक चुनाव में सहसवान तहसील क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर 958 मत पड़े
सहसवान समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान बरेली मुरादाबाद मंडल के लिए MLC स्नातक चुनाव के लिए कराए गए मतदान में सुबह से ही रिमझिम बारिश होने लगी सहसवान तहसील क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर 1319 मतदाताओं में 958 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही I
MLC स्नातक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए सहसवान तहसील क्षेत्र के नगर सहसवान में नगर पालिका परिषद सामुदायिक केंद्र में नगर वासियों को तथा सहसवान विकास खंड कार्यालय में देहात क्षेत्र व देहगवा विकासखंड कार्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर भारी वर्षा के चलते मतदान की गति धीमी रही अपराहन में वर्षा कम होती ही मतदान की गति तेज हो गई दहगवा मतदान केंद्र पर 318 मतदाताओं में 279 तथा नगर पालिका परिषद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मतदान केंद्र पर 489 मतदाताओं में 360 व विकास खंड कार्यालय पर बनाए गए
मतदान केंद्र में 512 मतदाताओं में 319 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया सहसवान तहसील क्षेत्र में 1319 मतदाताओं में 958 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया सहसवान नगर पालिका परिषद प्रांगण में मतदान केंद्र पर ज्यादा मतों का प्रयोग करने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी भारतीय जनता युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज माहेश्वरी विधानसभा भाजपा संयोजक सुभाष गौड़ सहित कई दिग्गज भाजपा कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने के लिए प्रयास करते देखे गए वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को विजय श्री दिलाए जाने के लिए पूर्व जिला सचिव हाफिज इरफान अंसारी सपा नगर अध्यक्ष शोएब आगा बासित अली सहित कई जगह सपा कार्यकर्ता मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाते देखे गए दहेगवा विकास खंड कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुप्ता भाजपा आईटी जिला प्रमुख अनुराग भारद्वाज सहित कई दिग्गज भाजपा कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी को जिताए जाने के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंच पहुंचाते देखे गए I