Miss India 2023 : हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे आपको बतादें कि राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना Miss India 2023 ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है, जिसके साथ वह देश की 59वीं Miss India चुनी गईं. नंदिनी गुप्ता ने श्रेया पूंजा और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग और अन्य सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया.
फेमिना मिस इंडिया 2023
आपको बतादें कि ऐसे में श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप रहीं तो वहीं स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया. नंदिनी की जीत के बाद पूर्व Miss India सिनी शेट्टी ने उन्हें ताज पहनाया. सिनी शेट्टी फेमिना Miss India 2022 की विनर रही थीं. इस बार ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ का आयोजन मणिपुर में किया गया, जिसमें देश भर से लड़कियों ने हिस्सा लिया. ब्यूटी पेजेंट में 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से लड़कियों ने हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़े – सचिवालय
नंदिनी मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश का प्रतिनिधित्व…
आपको चले कि इस जबरदस्त जीत के बाद अब नंदिनी मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. पिछले साल सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड में देश का प्रतिनिधित्व किया था, हालांकि वह इस ताज को अपने नाम करने से चूक गईं. बता दें, MISS INDIA 2023 नंदिनी गु्प्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं. इस ताज को अपने नाम करने के लिए नंदिनी ने काफी मेहनत की है. नंदिनी काफी पहले से मॉडलिंग को लेकर पैशनेट रही हैं.
Read More : https://samarindia.com/entertainment/video-akshay-kumar-did-a-bang-dance-with-nora-fatehi-video/cid10283637.htm
यहॉ से की पढ़ाई
इतना ही नहीं मॉडलिंग के साथ वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहीं. नंदिनी पढ़ाई में भी काफी होशियार रही हैं. उन्होंने संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और फिलहाल लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. नंदिनी को लेकर कहा जाता है कि जब वह सिर्फ 10 साल की थीं, तभी उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने का सपना देखना शुरू कर दिया था.