भैंस चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक ग्रामीण घायल

भैंस चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग, एक ग्रामीण घायल
बदायूं| कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सिवाया हामिदपुर में भैंस चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के साथ बदमाश ग्रामीणों पर पथराव भी करते रहे। इससे एक व्यक्ति घायल हो गया। रविवार की रात करीब एक बजे गांव सिवाया हामिदपुर निवासी रघुनाथ की पशुशाला में बंधी एक भैंस को चोरों ने लोडर वाहन में लाद लिया। वह दूसरी भैंस खोल रहे थे, इसी दौरान आहट होने पर रघुनाथ जाग गया।
कई राउंड की फायरिंग:- रघुनाथ ने शोर मचाया तो आसपास के तमाम ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े। भैंस चोरों ने इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायर करने के बाद भैंस चोर पथराव करने लगे। घटना में रघुनाथ घायल हो गया। ग्रामीणों ने भैंस चोरों की घेराबंदी की तो वे लोडर वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में एसएचओ कादरचौक वेदपाल सिंह का कहना है कि भैंस चोरों की तलाश की जा रही है। वाहन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है