सांप बरामद करने गए वनरक्षक से बदसलूकी, जागरण में नाग लेकर नाच रहा था कलाकार।
सांप बरामद करने गए वनरक्षक से बदसलूकी, जागरण में नाग लेकर नाच रहा था कलाकार।
जानकारी मिलने पर पहुंचे वनरक्षक व सिपाही भागे
जयकिशन सैनी
बदायूं| जागरण समारोह में नाग लेकर कलाकार के नाचने की सूचना पर पहुंचे वन रक्षक समेत पशु प्रेमी से शनिवार आधी रात को बदसलूकी की गई। साथ गए सिपाही वहां से पहले ही निकल लिए। मामले की तहरीर रविवार को वन रक्षक ने सदर कोतवाली पुलिस को दी है। इसमें बदसलूकी करने वाले के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का जिक्र है। वजह है कि नागों के दांत तोड़ने की बात सामने आई थी।
पूरा घटनाक्रम सदर कोतवाली इलाके के लालपुल चौधरी सराय का है। यहां जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें कलाकार भारतीय नागों को लेकर नाच रहे थे। वन रक्षक अशोक कुमार को पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सूचना दी तो वह मौके विकेंद्र को लेकर जा पहुंचे। इसी कोतवाली क्षेत्र की लालपुल पुलिस चौकी के दो सिपाही भी वह अपने साथ ले गए। जब तक वनरक्षक व पुलिस वहां पहुंची, सांपों का खेल बंद हो चुका था। हालांकि इसका वीडियो पशुप्रेमी के पास सुरक्षित था। नतीजतन जागरण मंडली के संचालक टिंकू शर्मा निवासी वजीरगंज से पूछताछ की गई। उसने बताया कि सांप कलाकार ग्रुप की टीम लेकर आई है।
वनरक्षक ने कलाकार ग्रुप के सदस्य पप्पू निवासी आंवला, बरेली से पूछताछ की तो उसने बताया कि दो नाग हैं और उनके दांत तोड़े जा चुके हैं। फिलहाल दोनों को एक अन्य जागरण में कलाकारों के साथ भेजा गया है। इसी बीच टीम ने नाग मंगवाने का दवाब बनाया, जबकि सिपाही वहां से चुपचाप निकल लिए। आरोपी ने वनरक्षक से बदसलूकी शुरू कर दी। भीड़ के तेवर भी बदलने लगे। वनरक्षक वहां से चले आए।
मामले की तहरीर वनरक्षक ने पुलिस को दी है। इसमें बदसलूकी करने वाले का नाम शामिल है। तहरीर में यह भी जिक्र है कि सिपाही वहां से पहले ही सरक लिए थे। जबकि उनकी वहां जरूरत थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।