हाईवोल्टेज की लाइन से चिपक कर नाबालिग मजदूर गंभीर रूप से घायल – जिला चिकित्सालय रेफर, परिवार में मचा कोहराम
हाईवोल्टेज की लाइन से चिपक कर नाबालिग मजदूर गंभीर रूप से घायल – जिला चिकित्सालय रेफर, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। नगर के मोहल्ला शहबाजपुर बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित विधुत उप संस्थान के निकट एक निर्माणाधीन मकान की छत पर अनुसूचित जाति के एक नाबालिग मजदूर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल सीएचसी सहसवान ले जाया गया हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी गफ्फार पुत्र अफसर के बदायूं मेरठ राजमार्ग पर स्थित विधुत उप संस्थान के निकट निर्माणाधीन मकान की छत का कार्य नगर के ही मोहल्ला शहबाजपुर निवासी अनुसूचित जाति परिवार का करन पुत्र रोशन आयु 16 वर्ष बेलदार के रूप में कार्य कर रहा था जहां 11 बजे के लगभग बुधवार को छत के ऊपर से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज की लाइन के संपर्क में आते ही करन धू-धू करके जलने लगा आग से जल रहे करन को मजदूरों ने बचाने का प्रयास किया जब तक मजदूर उसे बचाते 70% से ज्यादा जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
करन की हालत गंभीर बनी हुई है करन की माता सावित्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके 5 पुत्र हैं बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है। परिवार जैसे तैसे अपनी गुजर-बसर कर रहा है घर की गुजर-बसर के वास्ते अपने नाबालिग पुत्र करन को वह मजदूरी पर भेज देती थी मजदूरी के पैसे से से ही उनके घर का खर्च चलता था उनके 3 पुत्र बहुत छोटे हैं करन के साथ हुए हादसे से उनका परिवार पूरी तरीके से टूट गया है घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जिला चिकित्सालय में करन की हालत गंभीर बनी हुई है।