राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा ने किया वृक्षारोपण
राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा ने किया वृक्षारोपण
जयकिशन सैनी
बदायूँ। प्रदेश में 35 करोड़ जन आन्दोलन वृक्षारोपणके महा अभियान के तहत 6 जुलाई को प्रदेश में 2.5 करोड़ पौधारोपण के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में बी0एल0 वर्मा, राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोंत्तर विकास, भारत सरकार की अध्यक्षता में राधेलाल इण्टर कालेज, कछला के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बदायूँ द्धारा मा0 राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोंत्तर विकास, भारत सरकार, हरीश शाक्य, मा0 विधायक बिल्सी एवं अन्य जन प्रतिनिधि को गुलदस्ता एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोंत्तर विकास, भारत सरकार द्वारा प्रदेश में चल रहे 35 करोड़ जन आन्दोलन वृक्षारोपण के महा अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्कूल के छात्र/छात्राएं एवं अन्य जन मानस से अपील की गयी कि अधिक से अधिक पौधे लगाये जाये एवं उनको बचाया भी जाये। हरीश शाक्य, मा0 विधायक बिल्सी द्वारा भी उपस्थित जन समूह से ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित कर उनको संरक्षित जरूर किया जाये। कार्यक्रम में राजीव कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को 1-1 पौधा लगाकर उसका संरक्षण को कहा गया, ताकि हमारी पर्यावरण धरोहर बनी रहे।
राज्य मंत्री सहकारिता एवं पूर्वोंत्तर विकास, भारत सरकार द्धारा कालेज के प्रांगण में हरिशंकरी वाटिका (पीपल, पाकड़, बरगद के पौधे संयुक्त रूप से) लगाकर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में हरीश शाक्य, मा0 विधायक बिल्सी द्धारा बरगद का पौधा, राजीव कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष, भाजपा द्धारा आम का पौधा एवं प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 प्रभाग, बदायूँ द्धारा आम का पौधा लगाया गया। साथ ही उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थि जन समूह के द्धारा विभिन्न प्रजातियों के कुल 200 पौधों का रोपण किया गया।
दातागंज रेंज के अन्तर्गत उसैत-कादरचौक मार्ग पर वन विभाग द्धारा स्थापित शक्ति वन (महिला सशक्तिकरण) में सेनेरा वैश्य, अध्यक्षा नगर पंचायत, उसैत की अध्यक्षता में गणमान्य मातृशक्ति द्धारा पौधारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शक्ति वन में अध्यक्षा नगर पंचायत, उसैत द्धारा बरगद, आम, पीपल, महुआ, नीम आदि के पौधों का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तद्पश्चात महिला हरेला ग्रुप (मातृशक्ति) के द्धारा पौधारोपण किया गया, जिसमें महिलाओं द्धारा 1000 फलदार पौधों का रोपण किया गया। शक्ति वन में मातृशक्ति द्वारा विभिन्न प्रजातियों के कुल 5500 पौधों का रोपण किया गया है।
इस प्रकार जनपद बदायूँ में 6 जुलाई को होने वाले 2.5 करोड़ वृहद वृक्षारोपणके अन्तर्गत जनपद बदायूँ में वन विभाग सहित समस्त कार्यदायी विभागों द्धारा 391500 लाख के सापेक्ष सांय 6.00 बजे 391750 लाख पौधों को रोपण किया गया।