उत्तर प्रदेश
खनन अधिकारी ने पकड़ा ओवरलोड ट्राला, किया सीज
खनन अधिकारी ने पकड़ा ओवरलोड ट्राला, किया सीज
खनन अधिकारी ने पकड़ा ओवरलोड ट्राला, किया सीज
यूपी के हसनपुर नगर में ओवर लोड होकर जा रहा ट्राले को खनन अधिकारी ने पकड़ कर सीज कर दिया। जानकारी देते हुए जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वह हसनपुर के निकट एवं अब्दुल्लाह कॉलोनी पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।
इस दौरान उनकी नजर ओवरलोड जा रहे एक ट्राले पर पड़ गई जैसे ही अधिकारी ने रोकने का इशारा किया तो ट्राला चालक बीच सड़क पर ट्राला को खड़ा कर फरार हो गया। सूझबूझ दिखाते हुए पीआरडी के जवानों ने ट्राला चालक को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर हाथ नहीं आया। इस दौरान खनन अधिकारी ने लोकल से एक व्यक्ति चालक का सहारा लेकर ट्राला नगर की कोतवाली ले आए और कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया गया।