अमरोहा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन
अमरोहा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन
अमरोहा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन
भरत सिंह समर इंडिया अमरोहा।
अमरोहा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्म0गण की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लांग्हे द्वारा आज पुलिस लाइन परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर जनपद के पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद स्थापित कर एक-एक करके प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुना गया तथा कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आदेश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस की कार्य प्रणाली, रहन-सहन, जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार, कानून एवं शान्ति बनाये रखने हेतु एवं नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल/शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सभी पुलिसकर्मियों को कडे निर्देश दिये गये है कि सभी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन करे ।
यदि कोई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी । सैनिक सम्मेलन में अपराध की रोकथाम पर मंथन किया गया । मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा निर्देश दिए ।
सैनिक सम्मेलन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/लाइन सतीश पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक अमरोहा व जनपद के समस्त थाना/शाखा से आये पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।