MI vs CSK : मुंबई इंडियंस और चेन्नई के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, कई दिग्गज आएंगे नजर
MI vs CSK: A great match will be played between Mumbai Indians and Chennai today, many veterans will be seen

MI vs CSK: हाल ही में चल रही IPL 2023 लीग में हर रोज़ कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शाम को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।
वहीँ दूसरी ओर IPL इतिहास की दोनों सबसे सफल टीमों में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है। शनिवार को खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में MI vs CSK चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में हैं वहीं मुंबई की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। मुंबई सीजन का दूसरा मैच खेलने उतरेगी और साथ ही खाता खोना चाहेगी तो धोनी एंड कंपनी तीसरा मैच खेलेगी और अपने जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
ये भी पढ़े – सचिवालय
ऐसे देख सकते है टीवी पर लाइव ?
MI vs CSK : मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं। इसके लिए आपको स्टार के अलग-अलग चैनल भाषाओं के हिसाब से देखने होंगे।
ऐसे देख सकते है मोबाइल पर लाइव ?
MI vs CSK मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं।
Read More : https://samarindia.com/entertainment/Sapna-Chowdharys-dance-trended-on-social-media-fans-were-in/cid9797946.htm
ये है दोनों ही टीम
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, रिले मेरेडिथ, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मढवाल।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंदा मगाला, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अजय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हेंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्ष्णा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।