भारतीय किसान यूनियन का बुगरासी बिजली घर पर विशाल धरना
भारतीय किसान यूनियन का बुगरासी बिजली घर पर विशाल धरना
एसडीएम स्याना को सौंपा किसानों की समस्याओं का मांग पत्र
समर इडिया: कृष्णा जी ब्यूरो चीफ
किसान यूनियन के नेता मांगेराम त्यागी ने विद्युत विभाग पर लगाए किसानों से वार्ता न करने के आरोप
किसानों का धरना प्रदर्शन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चला
सुरक्षा को लेकर नरसेना इन्स्पेटर संजेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर रही तैनात
बुलंदशहर नरसेना थाना क्षेत्र कस्बा बुगरासी में बिजली घर पर किसान यूनियन का धरना किसानों की समस्या और मांगों को लेकर नलकूपों से मीटर का विरोध करते हुए स्याना एसडीएम मधुमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन का धरना बुगरासी नगर अध्यक्ष आंशु खान के नेतृत्व में नलकूपों के मीटर व बिलों में गडबडी और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था विधुत कर्मियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही हैं इन सभी समस्याओं को लेकर किसानों का धरना किया गया जिसमें अध्यक्षता सतवीर सिंह ने की और संचालन शदाकत ने किया ने किया एनसीआर मांगेराम त्यागी ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी किसान अपनी अपनी नलकूपों से मीटर नहीं उतारेंगे और जैसे बिल पहले से देते हुए आये हैं उसी के हिसाब से अनमीटर बिजली का बिल जमा किया जाएगा।
भ्रष्टाचार में लिप्त लाइनमैन को तलब करते हुए तत्काल प्रभाव से जेई संजीव बौद्ध को स्थानांतरण करने की मांग की
इस मौके पर विद्युत विभाग एक्शन हरेंद्र सिंह एसडीओ नितीश भारद्वाज और जेई संजीव बौद्ध आदि को 6 घंटे के धरने में बिठाये रखा और अपनी मांगों को लेकर उप जिला अधिकारी मधुमिता सिंह को मांग पत्र यानी ज्ञापन सौंपा एसआईयू अधिकारी सचिन कुमार अमृत सिंह व एलआईयू सोनी यादव आदि लोग मौके पर रहे इस मौके पर कस्बे के शानू खा सुनील चौहान रूखी ग्राम प्रधान मुकेश कुमार उर्फ रिकू गोस्वामी प्रमोद चौहान डा इदरीश अहमद और क्षेत्र के सैकड़ों से अधिक किसान एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई थानों की पुलिस थाना नर्सेना इंस्पेक्टर संजेश कुमार एसओ खानपुर चौकी प्रभारी अमित कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर रहे मौजूद ।