हसनपुर में दवाई के ओवर डोज से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,परिजनों ने वैद्य के घर किया हंगामा
बता दें कि पूरा मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर की मड़ैया का है। यहां लखीचंद के डेढ़ वर्षीय पुत्र रितिक कि पिछले दो दिन से तबीयत खराब थी। उन्होंने गांव के निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उसे पीलिया बता दिया।
शनिवार को परिजन रितिक को नजदीक के गांव रुखालू निवासी एक व्यक्ति के यहां ले गए। परिजनों का आरोप है कि वैध ने रितिक को दवाई की ओवर डोज दे दी। दवा खाने के करीब आधे घंटे बाद रितिक की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने वैद्य के घर पर हंगामा किया। वही मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।