Mask Tv पर धमाल मचाने आ रहे है कई शोज 

Photo of author

By AMAN KUMAR SIDDHU

Mask Tv पर धमाल मचाने आ रहे है कई शोज 

AMAN KUMAR SIDDHU

Mask Tv पर धमाल मचाने आ रहे है कई शोज

फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –

दर्शको का मनोरंजन के लिए शुरू किया गया

ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी लोगो के बीच काफी छाया हुआ है। इस एप का जरिये कई एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस शोज दर्शक देख पा रहे है और काफी पसंद कर रहे है। हाल ही में रिलीज़ हुए ‘मिशन 70’ को दर्शको ने काफी पसंद किया। एक्शन और थ्रिलर से भरे इस शो में अर्जुन मन्हास, सनम ज़ीयस और शाहिद काज़मी ने अपने जबरजस्त अभिनय का प्रदर्शन  किया है।वही इसी के साथ ‘प्रोजेक्ट एंजल्स’ के एपिसोड भी काफी पसंद किये जा रहे है। इस शो में रियल ट्रांसजेंडर्स ने अभिनय किया है। जो अपने आप में काफी अलग और अनोखी पहल है। साथ ही ‘मसूरी हाउस’ नाम की एक वेब सीरीज को भी रिलीज़ किया गया है जिसमे काफी दमदार थ्रिलर देखने मिल रहा है।

IMG 20230109 WA0111

मास्क टीवी के माध्यम से और भी कई खास और सोशल सब्जेक्ट पर फिल्मे और वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है।

लोगो में अब मास्क टीवी के लिए प्यार देखा जा रहा है। दर्शक इस एप के के इस्तेमाल से काफी खुश नजर आ रहे है। और ओटीटी प्लेटफार्म और सोशल मीडिया के इस युग में मास्क टीवी लोगो का मनोरजन करने में कामयाब साबित हो रहा है।

Leave a comment