टेक्नॉलजी

Maruti की गाड़ी ने मचाया लॉन्च से पहले धमाल

Maruti's car rocked before launch

जहाँ एक तरफ हर कंपनी अपनी अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर मारुति सुजुकी कंपनी अपने व्हीकल लाइनअप को तेजी से अपडेट करने में लगी है. हाल ही में कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अपने मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Maruti Jimny को पेश किया था और साथ ही इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी.

लेकिन दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में Jimny थ्री-डोर वर्जन में पहले से ही उपलब्ध थी, लेकिन कंपनी इसके 5-डोर वर्जन को यहां इडियन मार्केट में पेश करने जा रही है. लॉन्च से पहले ही इस ऑफरोडिंग एसयूवी को ग्राहकों को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो अब तक इस एसयूवी के 15,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है. कंपनी इस एयसूवी को आगामी मई महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. इस SUV को कंपनी के प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली Maruti Jimny में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये तकनीक एसयूवी के ऑफरोडिंग क्षमताओं को बेहतर बनाती है. इसमें कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दे रही है, जिसे डैशबोर्ड के बीच में जगह दिया गया है. फ्रंट में दो एसी वेंट्स दिख रहे हैं, इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील काफी हद तक मारुति स्विफ्ट से मेल खाता है. इसमें डैशबोर्ड माउंटेड ग्रैब हैंडल भी दिया गया है.

हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि, इसकी वेटिंग कहां तक पहुंची है. मारुति सुजुकी के उपर पहले से ही अन्य मॉडलों की डिलीवरी का भार है, जिसमें हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा प्रमुख गाड़ियां हैं जिनके लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. ऐसे में नए मॉडल के बाजार में आने के बाद वेटिंग पीरियड और भी बढ़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 8 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper