टेक्नॉलजी

महिंद्रा को टक्कर देने के लिए जल्द लॉन्च होगी Maruti XL7, जानिए फीचर्स

Maruti XL7 will be launched soon to compete with Mahindra, know its features

महिंद्रा को टक्कर देने के लिए जल्द लॉन्च होगी Maruti XL7जी हाँ आपको बतादें कि सुपर क्वॉलिटी के फीचर्स के साथ मिलेंगा रिकॉर्ड तोड़ माइलेज गाड़ियां तो बहुत सारी लॉन्च हो रही है, लेकिन मारुति कार लॉन्च होने के कगार पर है.आपको बतादें कि जिस कार की हम बात कर रहे है उस कार का नाम है Maruti XL7 प्रीमियम.

कैसी है Maruti की नई कार

आपको बतादें कि मारुति जो नया XL7 MPV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है वो क्रॉसओवर वर्जन है. इतना ही नहीं भारत मे बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार को देख कर अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. वैसे इसके नाम को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी फिर भी ये कन्फर्म कर दिया है की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वैगनआर बेस्ड होने वाली है.

Screenshot 3 19

भारत में जल्द होगी लॉन्च

जैसा कि हमारे देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी अब एक नए गाड़ी के लॉन्चिंग के लिए तैयार है. अभी हाल ही में नई एमपीवी XL7 पर कंपनी काम कर रही है. ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा रहा है की ये बहुत जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. कहा जा रहा है की ये XL7 कंपनी XL6 पर बेस्ड होने वाली है. एक रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है की मारुति अपनी XL7 को इंइोनेशिया के बााजर में भी लॉन्च करने वाली है.

कैसा है इस Maruti XL7 का इंजन

अगर हम इसके इंजन की बात करें तो MPV सेगमेंट में Hycross का खेल खत्म करने आ रही है Fortuner वाले लुक के साथ Maruti XL7, अब नेताओ की बनेगी पहली पसंद रिपोर्ट के मुताबिक, सुजुकी एक्सएल7 को Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में उतारा जाएगा और इसकी कीमत 12 लाख से 14 लाख रुपए के बीच होगी. कार में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 19 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper