मारुती जल्द लांच करेगी Mini Fortuner, जानिए इसके लक्ज़री फीचर्स के बारे में
Maruti will soon launch Mini Fortuner, know about its luxury features
हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपने अपने नए से नए ब्रांड मार्किट में लांच कर अपने आपको मार्किट में सबसे आगे रहने के लिए नए नए मॉडल लांच करती रहती है तो वहीँ हाल ही में Maruti की Mini Fortuner, Premium लुक और लक्ज़री फीचर्स के साथ जल्द लांच होगी जिस कार की हम बात कर रहे है उस कार का नाम है Maruti XL7 का Premium . इसका लुक काफी शानदार है और फीचर्स जबरदस्त है.
जल्द होगी लांच
वहीँ दूसरी ओर मारुति जो नया XL7 Ertiga MPV को लॉन्च करने की तैयारी में है वो क्रॉसओवर वर्जन है. इतना ही नहीं भारत मे बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार को देख कर अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. वैसे इसके नाम को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी फिर भी ये कन्फर्म कर दिया है की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वैगनआर बेस्ड होने वाली है.
जानते है Maruti XL7 के लुक के बारे में
अगर हम इसके लुक की बात करें तो इसके स्टाइल और डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है. कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए हैं, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है. इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते हैं।
कैसा है इसका इंजन और फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें करीब 16 इंच के एलॉस व्हील के मिलेंगे. आपको इसमें ब्लैक इंटीरियर मिलेगा. अब इसका 6-सीट लेआउट के साथ आएगा या नहीं इसकी फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है. बात अगर इंजन की करें तो आपको इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. Suzuki XL7 अपने दमदार इंजन से बड़ी बड़ी गाड़ियों को टक्कर देंगी।