नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki XL6 की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए Maruti XL6 की बिक्री की जाती है। इस छह सीटों वाली एमपीवी को पेट्रोल के साथ ही CNG इंजन के विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है।
Maruti Suzuki की ये MPV दे रही कमाल का माइलेज, जानिए फीचर्स
अगर आप इस एमपीवी के सीएनजी वर्जन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI आपको अगले सात सालों के लिए देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti XL6 CNG Price
मारुति की ओर से छह सीटों वाली एमपीवी के तौर पर XL6 की बिक्री की जाती है। निर्माता इस एमपीवी को CNG के साथ भी ऑफर करती है। इसके CNG वेरिएंट को मारुति की ओर से 14.77 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अगर इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 1.30 लाख रुपये के रजिस्ट्रेशन के साथ ही करीब 41 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके अलावा इस एमपीवी के लिए टीसीएस चार्ज और अन्य चार्ज के तौर पर 17485 रुपये भी देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 14.77 लाख रुपये हो जाती है।

