Maruti ने इन गाड़ियों पर घटाएं इतने दाम, जानिए कितने दाम हुए कम

Photo of author

By Shabab Aalam

Maruti ने इन गाड़ियों पर घटाएं इतने दाम, जानिए कितने दाम हुए कम

Shabab Aalam

हाल ही में लांच हुई गाड़ियों पर मारुती ने अपने ग्राहकों को एक अफसर दिया है जिसमे आपको बतादें कि Maruti Car Purchase offer का प्लान बना रहे हैं तो आप मारुति सुजुकी के चल रहे हो ऑफर का लाभ उठा सकते हैं जिसने मारुति ने अपने सारे बेहतरीन बजट वाली गाड़ियों पर खास ऑफर प्रस्तुत किया है.

वहीँ दूसरी ओर गाड़ियां मारुति का ऑफर के वजह से अभी ₹45000 तक सस्ते दामों पर शोरूम में उपलब्ध हो गई है जो कि स्टॉक समाप्त होने तक ही जारी रहेंगी. मारुति ने अपने सबसे बजट वाले और ज्यादा बिकने वाले गाड़ियों के एमआरपी में अलग-अलग ऑफर जारी किए हैं जिसके वजह से लोग अभी मौजूदा गाड़ियां 45100 रुपए तक के बचत के साथ खरीद सकती हैं.

इन गाड़ियों मारुती दे रही है सेल मारुति अल्टो K10,मारुति वैगनआर,मारुति सिलेरियो सबसे पहले बात करते है मारुति अल्टो K10 के बारे में जो 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज क्षमता के साथ यह गाड़ी मारुति के सबसे सस्ते गाड़ियों में शुमार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.0 लाख रुपए हैं. इस गाड़ी पर मारुति के तरफ से ₹45100 तक का डिस्काउंट मुहैया कराया जा रहा है.

वहीँ दूसरी ओर मारुति वैगनआर की बात करें तो मारुति की तरफ से बजट में शुरू होने वाली फैमिली गाड़ी मारुति वैगनआर अपने माइलेज को 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक की क्षमता को प्रदर्शित कर चुकी है और इस गाड़ी पर भी मारुति सुजुकी ने ₹45100 का बचत ऑफर जारी किया है.

आखिर में आपको बतादें कि मारुति सेलेरियो आम लोगों के लिए सबसे बजट और माइलेज दार गाड़ी है जो सीएनजी में भी उपलब्ध है और उसकी क्षमता सीएनजी वर्जन में 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी गैस पर है. इस गाड़ी पर मारुति सुजुकी ने ऑफर के तहत ₹40000 तक का डिस्काउंट मुहैया कराया है.

Leave a comment