Maruti Fronx एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स
Maruti Fronx launched with advanced safety features, know the features
हाल ही में सोशल मीडिया पर मारुती की लॉन्च हुई नयी गाड़ी ने तहलका मचा रखा है जी हाँ आपको बतादें कि Maruti Fronx ने एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन के साथ Maruti Fronx लॉन्च की है जिसको भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है।ऑटो एक्सपो 2023 में वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट कूपे स्टाइल एसयूवी Maruti Fronx को पेश किया था।
आप भी करा सकते है CNG Booking
आपको बतादें कि अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं या फिर नेक्सा के डीलरशिप के माध्यम से भी इसे बुक करा सकते हैं। लेकिन कंपनी अब इस कार को सीएनजी में भी लेकर आने वाली है। चलिए आपको बताते हैं इस कार में क्या कुछ खास मिल सकता है।
Maruti Fronx हुई लॉन्च
वहीँ दूसरी ओर आपको बतादें कि इंडियन मार्केट में Maruti Fronx CNG को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसके कारण ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस कार को बहोत जल्द ही लॉन्च कर सकती है। डीजल इंजन के डिस्कंटीन्यू किए जाने के बाद मारुति सुजुकी अब रेगुलर पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडलों के साथ ही इलेक्ट्रिक कारों पर भी अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है।
कैसा है इंजन
आपको बताते कि वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के इंजन और फीचर्स का खुलासा पहले ही कर दिया है, अब इसके सीएनजी मॉडल की बात करें तो कंपनी अपने अन्य मॉडलों की ही तरह इसमें भी कंपनी फैक्ट्री फिटेड CNG किट का इस्तेमाल करेगी जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। पेट्रोल मोड में यह इंजन 90hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी मोड में इसका पावर घटकर 77hp का हो जाएगा।
कैसे है फीचर्स
अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल मिलते हैं। इसकी कीमत 8 लाख से लेकर 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।