संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप- जांच में जुटी पुलिस,

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप- जांच में जुटी पुलिस,
उघैती। थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी मौत के बाद ससुरालीजन फरार हो गए। मायके वालों ने पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस तहरीर आने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है। उघैती गर्बी निवासी वीरेंद्र की 32 वर्षीय पत्नी देवकी के मायके वालों को रविवार शाम करीब पांच बजे किसी ने सूचना दी कि उनकी बेटी की पीटकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर देवकी के पिता झुनकूलाल, भाई सिपट्टर सिंह निवासी कुंवरगांव परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने घर में देखा तो देवकी जमीन पर पड़ी हुई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उसके ससुरालीजन फरार थे। मायके वाले आनन-फानन उसे लेकर चंदौसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार रात करीब नौ बजे परिजन शव लेकर उघैती पहुंचे।
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतका के भाई सिपट्टर सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए देवकी को प्रताड़ित कर रहे थे। आठ साल तक दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी उन पर चला था।
दो साल पहले वह समझौता कर देवकी मायके से बुला लाए थे। मृतका के भाई ने पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएचओ राजीव तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।