उत्तर प्रदेश

कई व्यापारी टीबी मरीजों की मदद को आगे आए, पोषण पोटली बांटी

कई व्यापारी टीबी मरीजों की मदद

को आगे आए, पोषण पोटली बांटी

 

पीलीभीत, 28 फरवरी 2023

 

जनपद में क्षय रोग के मरीजों को पौष्टिक सहयोग देने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिला छय रोग केंद्र पर सीएमओ की अध्यक्षता में पोषण किट वितरण की गईं। पोषण किट का वितरण देव स्टेशनर्स के रवि शर्मा एवं खालसा एंपोरियम के अभिनीत कोहली द्वारा किया गया।

 

इसके अलावा जनता ट्रांसपोर्ट एवं मेनी कलेक्शन के अनिल मेनी ने एक-एक मरीज गोद लिया। यह सभी लोग लगातार डेढ़ वर्ष से जिला छय रोग केंद्र के मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराते आ रहे हैं। पोषण किट वितरण के दौरान सीएमओ डॉ आलोक कुमार ने आए मरीजों और उनके तीमारदारों को समझाया कि लगातार सही से पूरा इलाज लें। जब तक जिला क्षय रोग केंद्र के कर्मचारी उनको बताते हैं तब तक दवा खाते रहें और जो पोषण किट उनको दी गई है वह लगातार आगे भी उपलब्ध कराई जाती रहेगी, जिससे बीमारी के साथ वह डटकर मुकाबला कर सकें।

 

डीटीओ पारूल मित्तल ने बताया कि निक्षय पोषण योजना टीबी मरीजों को स्वस्थ होने में मददगार साबित हो रही है। निक्षय मित्र योजना के तहत प्रत्येक माह पोषण पोटली मिलने से टीबी मरीज अब बीच में दवा बंद नहीं करते हैं। इससे टीबी मरीज समय से स्वस्थ हो रहे हैं।

AMAN KUMAR SIDDHU

Aman Kumar Siddhu Author at Samar India Media Group From Uttar Pradesh. Can be Reached at samarindia22@gmail.com.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 3 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper