राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
हसनपुर
बुधवार को एक बैंकट हॉल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मंडल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख ममता गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बता दें कि बुधवार को हसनपुर के एक बैंकट हॉल में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते दी गई। जिसमें डॉ कुलवीर सिंह ने पंचायती राज्य का उद्भव विकास, पंचायती राज अधिनियम 2006 का संक्षिप्त परिचय एवं धारा 34-61 तक,पंचायत समितियों की शक्तियां,कार्य,दायित्व इत्यादि के बारे में बिंदुवार जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर अब्दुल कादिर ने मातृभूमि योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव के विकास में आपकी भागीदारी का द्वार खोल दिया है। मातृभूमि योजना सरकार की वह योजना है जो जन्मभूमि से प्रेम करने वाले लोगों का सपना साकार कर सकती है। मातृभूमि योजना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सितंबर 2021 को आरंभ किया था। मातृभूमि योजना की आदि जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। ट्रेनर हरिश्चंद्र ने समितियों के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी।
वहीं,एडीओ कृषि विभाग विजय वीर सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गौ आधारित खेती के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
बैठक में ब्लाक प्रमुख पुत्र मुदित गुर्जर,एडीओ आईएसबी मनोज,एडीओ कृषि विभाग विजय वीर सिंह,एडीओ पंचायत भोपाल सिंह तोमर समेंत क्षेत्र पंचायत सदस्य मौंजूद रहें।