टेक्नॉलजी

Make In India ने लॉन्च 60 की घंटे लगातार चलने वाली ईयरबड्स

Make In India launched 60 hours of continuous earbuds

देश के पीएम मोदी जी का पूरा फोकस मेक इन इंडिया की तरफ से कई वर्षों से देखा जा रहा है इसी क्रम में अपने भारत में बने ईयरबड्स का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आज आपको एक ऐसे ही ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहे है जो Indian Boult Audio Airbass Z40 लेकर आया है | जिसकी कीमत सिर्फ 1200 रुपए है और आप इसको आज ही खरीद सकते है.

इतना ही नहीं इस देसी कंपनी का यह भी दावा है कि इस ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर ये लगातार 60 घण्टे का प्लेटाइम मिलता है | वही कंपनी ने अपने पुराने प्रोडक्ट Boult Audio Airbass Z35 कोही अपडेट करके बौल्ट ऑडियो एयरबेस Z40 न्यू लांच किया है | यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया प्रोडक्ट लिस्ट शामिल है |

इसमें क्या क्या फीचर्स दिए गए है

देशी कंपनी Boult द्वारा लांच किये गये Indian Boult Audio Airbass Z40 इस नए प्रोडक्ट मैं आपको डीप म्यूजिक और बास के अतिरिक्त 10 मिमी ड्राइवर और बूमएक्स तकनीक के साथ लैस किया गया है | वही कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट पर दावा किया है कि इसमें आपको फोन पर शोर को खत्म करने के लिए जेन ENC MOde के अलावा आपको ट्रैवल, रिलैक्स, मीटिंग और क्लास के साथ मेडिटेट करने में किसी भी तरह की रुकावट जैसी समस्याएं नहीं आएंगे |

कितने घण्टे का है बैकअप

आपको बताते चले कि इंडियन बाज़ारों में पिछले कई सालों से बौल्ट ऑडियो एयरबेस Z40 ऑटो पेयरिंग फीचर के साथ ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट करता रहा है | वही कंपनी का यह भी कहना है कि चार्जिंग केस के साथ यह पूरे 60 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा | इसके अतिरिक्त यूएसबी टाइप सी पोर्ट के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी उपलब्ध कराता है|

कितनी है इसकी कीमत

माना ये जा रहा है कि Boult Audio Airbass Z40 Price कीमत की बात करें तो फिलहाल 1199 रुपये रखी गई है | जिसमें आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे ब्लू, ब्राउन और वाइट के साथ आपको मिल जाएगा | इसमें ब्रांड को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या बोल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + sixteen =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper