UP: क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना पहली प्राथमिकता : संदीप कुमार

क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना पहली प्राथमिकता : संदीप कुमार
अमरोहा के सैदनगली नवनियुक्त थाना प्रभारी संदीप कुमार ने थाना सैदनगली का कार्यभार संभाला। मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि अपराधियों की धरपकड़ तथा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना क्षेत्र की जनता की आई विभिन्न समस्याओं को सुनना तथा उनका निस्तारण करना भी प्रमुख कार्य रहेगा।
अजय देवगन की फिल्म भोला ने तीसरे दिन किये कितने करोड़ का कलेक्शन,जानिए
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। अपराध तथा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समाधान दिवस के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा तथा थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का प्रयास किया जाएगा ।