टेक्नॉलजी

Mahindra इलेक्ट्रिक SUV को जल्द करेगा लॉन्च

Mahindra will launch electric SUV soon

जहाँ एक तरफ हर कंपनी अपनी अपनी कार लॉन्च कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर Mahindra भी जल्द लॉन्च कर रहा है अपनी इलेक्ट्रिक SUV आपको बतादे कि महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड किंगडम में न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया था. कंपनी ने XUV.e और BE सब-ब्रांड्स के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक SUV शोकेश की थीं.

इतना ही नहीं महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज का प्रोडक्शन लाइन में जाने वाला पहला मॉडल XUV.e8 होगा. इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाना है. महिंद्रा ने पिछले साल अगस्त में यूनाइटेड किंगडम में न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया था. कंपनी ने XUV.e और BE सब-ब्रांड्स के तहत 5 नई इलेक्ट्रिक SUV शोकेश की थीं.

वहीँ दूसरी ओर यूके के ऑक्सफोर्डशायर में स्थित महिंद्रा के एमएडीई डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन की गई नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज को 10 फरवरी को भारत में शोकेश किया जाना है. इनमें XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 मॉडल शामिल हैं. इन्हें हैदराबाद में भारत में पहले फॉर्मूला ई रेस सप्ताहांत से एक दिन पहले प्रदर्शित किया जाएगा.

इतना प्रोडक्शन लाइन में प्रवेश करने वाला पहला महिंद्रा बोर्न इलेक्ट्रिक मॉडल XUV.e8 होगा. इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाना है. इसके बाद ही XUV.e9 आनी है. दोनों एसयूवी INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी, जो बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है. XUV.e8 का बेसिक लेआउट और सिल्हूट Mahindra XUV700 के जैसा होगा.

आपको बतादें कि यह XUV700 से लगभग 45mm लंबी, 10mm चौड़ी और 5mm ऊंची होगी और इसका व्हीलबेस 7mm बढ़ा हुआ होगा. Mahindra XUV.e9 कूपे जैसी डिजाइन के साथ आएगी. कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. यह 4790 मिमी लंबी, 1905 मिमी चौड़ी और 1690 मिमी ऊंची होगी. यह 5-सीटर मॉडल होगा और 2775mm लंबे व्हीलबेस के साथ होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − four =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper