Mahindra Scorpio दमदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होगी
Mahindra Scorpio will be launched soon with powerful features

हर कार कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक लुक व नए नए डिज़ाइन की कार लांच करती ही रहती है तो वहीँ अब हाल ही में सोशल मीडिया पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही लॉन्च की गई अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी Scorpio-N के दाम बढ़ा दिए हैं। लॉन्च के छह महीने के भीतर वैरिएंट के आधार पर Scorpio-N एसयूवी की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
Mahindra Scorpio कैसा है मॉडल
आपको बताते चले कि इस मॉडल के लगभग सभी वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जो 15,000 रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये से ज्यादा तक जाती है। सबसे बड़ी बढ़ोतरी Z8 4WD वैरिएंट पर 7-सीटर और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ की गई है। यह वैरिएंट, जो पहले 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आता था, अब इसके लिए 1.01 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
ये भी देखे…सचिवालय
Mahindra Scorpio-N की कीमत
Scorpio-N के बेस वैरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों में बढ़ोतरी सबसे ज्यादा रही है। इन वैरिएंट में बढ़ोतरी 65,000 रुपये से लेकर 75,000 रुपये के बीच है। टॉप-एंड वैरिएंट में कम बढ़ोतरी हुई है।
Mahindra Scorpio-N नई कीमतें
वैरिएंट पेट्रोल MT पेट्रोल AT डीजल MT डीजल AT
Z2 12.74 लाख रुपये – 13.24 लाख रुपये –
Z4 14.24 लाख रुपये 16.20 लाख रुपये 14.74 लाख रुपये 16.70 लाख रुपये
Z6 – – 15.64 लाख रुपये 17.60 लाख रुपये
Z8 17.64 लाख रुपये 19.60 लाख रुपये 18.14 लाख रुपये 20.10 लाख रुपये
Z8L 19.54 लाख रुपये 21.10 लाख रुपये 20.04 लाख रुपये 21.60 लाख रुपये
ये भी देखे…
कैसा है इस कार का इंजन और पावर
आपको बताते चले कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन है जो 200 PS का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा ऑप्शन एमहॉक डीजल इंजन है जो 175 PS का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी शामिल हैं।