Mahindra ने दमदार फीचर्स के साथ लांच की Scorpio, जानिए कैसा है माइलेज
Mahindra launches Scorpio with powerful features, know its mileage
अगर आप भी एक अच्छी कार की तलाश में है तो आपकी तलाश ख़त्म करने के लिए महिंद्रा ने दमदार फीचर्स के साथ Mahindra Scorpio-N के साथ कंपनी ने Scorpio Classic को भी पेश किया था. बाजार में इन दोनों एसयूवी को खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी के पास स्कॉर्पियो रेंज के तकरीबन 1,30,000 यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग हैं.
एडवांस फीचर्स और मसक्युलर लुक
जी हाँ आपको बतादें कि बीते महीनों महिंद्रा ने बाजार में अपनी नई Scorpio-N से लेकर XUV700 जैसे कई नए मॉडलों को लॉन्च किया था. एडवांस फीचर्स और मसक्युलर लुक से सजी इन नई SUV गाड़ियों के बाजार में आने के बाद ग्राहकों ने इनमें काफी दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी के एसयूवी कारों की बुकिंग का आलम ये है कि, तकरीबन 2.60 लाख से ज्यादा वाहनों का ऑर्डर कंपनी के पास पेंडिंग है, जिनकी डिलीवरी का इंतज़ार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं.
Mahindra Scorpio लोग कर रहे खूब पसंद
मिली रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार जानकारी में पाया है कि 1 नवंबर तक महिंद्रा ने कुल 2,60,000 वाहनों की बुकिंग दर्ज की थी. इसमें स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लॉसिक, एक्सयूवी 700, थार, और एक्सयूवी 300 शामिल हैं. हालांकि अलग-अलग मॉडलों के अनुसार बुकिंग का आंकड़ा भिन्न है। सबसे ज्यादा डिमांड महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज की है और रिपोर्ट के अनुसार इसके 1,30,000 यूनिट्स, एक्सयूवी 700 के लिए 80,000 यूनिट्स, थार के लिए 20,000 यूनिट्स और थार के साथ-साथ बोलेरो के लिए क्रमश: 13,000 यूनिट्स की वेटिंग है।
Mahindra Scorpio की खूब हो रही बुकिंग
वहीँ दूसरी ओर इसके अलावा, कंपनी ने Q2 FY23 के दौरान XUV700 के लिए 11,000 यूनिट्स, थार के लिए 4,900 यूनिट्स, एक्सयूवी 300 के लिए 6,400 यूनिट्स, बोलेरो और बोलेरा नियो के लिए 8,300 यूनिट्स की औसत मासिक बुकिंग दर्ज की है। बीते सितंबर महीने में कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा 53,000 गाड़ियों की बुकिंग दर्ज की थी।
Mahindra Scorpio में कैसा है इंजन ऑप्शन
अगर हम इसके इंजन की बात करें तो Scorpio-N को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है, एक वेरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता का डीज़ल इंजन दिया गया है जो कि अलग-अलग पावर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है। ये इंजन 132PS और 175PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो कि 203PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।