टेक्नॉलजी

Mahindra ने लॉन्च की Mahindra Thar, जबरदस्त फीचर्स और बोक्सी लुक ने बनाया दीवाना

Mahindra launches Mahindra Thar, tremendous features and boxy look made it crazy

टक्कर दें के लिए हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी अपनी नए से नए मॉडल के साथ गाड़ियां लॉन्च करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर Mahindra Thar के सस्ते मॉडल ने मचाई मार्केट में खलबली, मात्र 9.99 लाख में जबरदस्त फीचर्स और बोक्सी लुक के साथ हो रही है धड़ाधड़ बुकिंग, नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Mahindra Thar 2WD लांच हुई सस्ती

जी हाँ आपको बतादें कि महिंद्रा ने अपनी थार SUV की दीवानगी को देखते हुए इसका एक सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. जहां पहले थार सिर्फ 4X4 सुविधा के साथ आती थी, वहीं नई थार को 4X2 सेटअप के साथ लाई गई है. इस तरह अब थार रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन में मौजूद होगी. नई Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Mahindra Thar 2WD के फीचर्स कैसे जानिए

 

आपको बताते चले कि नई थार के लिए दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट भी पेश किए गए हैं. इसे दो इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में लाया गया है. जहां डीजल वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है. वहीं टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है. यह AX (O) और LX ट्रिम्स में आती है.

कैसा है इसका इंजन

अगर हम इस के इंजन की बात करें तो Mahindra ने थार 2WD में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया है. यह इंजन XUV300 में भी मिलता है. इंजन 117hp और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यानी अगर आपको डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चाहिए तो थार 4X4 खरीदनी होगी. इसमें दूसरा इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है. यह इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 8 =

Back to top button
error: Content is protected !!
E-Paper