Mahindra ने लांच की बोलेरो पिकअप, जानिए कितना माइलेज
Mahindra launches Bolero pickup, know its mileage

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें महिंद्रा ने भारत में ग्राहकों की पसंदीदा पिकअप बोलेरो का नया सिटी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. बोलेरो सिटी पिकअप की मुंबई में एक्सशोरूम कीमत 7.97 लाख रुपये रखी गई है और ये नई पिकअप कुल 1,500 किग्रा तक भार उठा सकती है.
वहीँ दूसरी ओर महिंद्रा का दावा है कि नए पिकअप ट्रक के साथ कई सारे बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने बताया कि बोलेरो सिटी के बोनट को स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ छोटा रखा गया है, ताकि भीड़भाड़ वाले संकरे रास्तों पर भी इसे आसानी से ले जाया जा सके।
कैसी है ग्राहकों के लिए
आपको बतादें कि महिंद्रा ने ये भी बताया है कि छोटे और बड़े व्यापारियों के लिए दूर-दराज माल भिजवाने के हिसाब से इसे तैयार किया गया है. इस बारे में बात करते हुए महिंद्रा ऑटोमोटिव के वीपी मार्केटिंग हरीश लालचंदानी ने कहा ग्राहकों की मांग को समझने और मार्केट की हालत पर हमारे फोकस की वजह से ही हम ऐसे प्रोडक्ट बना पाते हैं.
बेहतरीन है माइलेज
आपको बतादें कि महिंद्रा ने बोलेरो के साथ लंबे समय से चला आ रहा 2.5-लीटर एम2डीआई डीजल इंजन मिला है जो 65 बीएचपी ताकत और 195 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि बोलेरो सिटी में भी यही इंजन दिया गया है लेकिन ये पहले से ज्यादा दमदार है. नए मॉडल वाला इंजन 75 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. माइलेज में भी ये मॉडल जोरदार है और एक लीटर डीजल में 17.2 किमी तक चलता है.