Uttar Pradesh

बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए महावीर सिंह यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी अतर सिंह को 3 मतों से हराकर जीत हासिल की,

महावीर सिंह यादव को 38 मत तथा अतर सिंह को 35 मत प्राप्त हुए, वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत

बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए महावीर सिंह यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी अतर सिंह को 3 मतों से हराकर जीत हासिल की,

महावीर सिंह यादव को 38 मत तथा अतर सिंह को 35 मत प्राप्त हुए, वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का समर्थकों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
रिपोर्ट – एस.पी सैनी

सहसवान। वर्ष-2023 बार एसोसिएशन कार्यकारणी के लिए बार कार्यालय पर अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों के मध्य हुए कड़े मुकाबले में महावीर सिंह यादव ने प्रतिद्वंदी अतर सिंह पत्रकार को 3 मतों से पराजित कर दिया। महावीर सिंह यादव के बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही अधिवक्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाई एवं मिष्ठान खिलाकर उनका भव्य स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने सभी अधिवक्ताओं का विशेष तौर से सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह बार और बेंच की मर्यादाओं को और मजबूत बनाए जाने के लिए कार्य करेंगे उन्हें अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है।

111111 1
ज्ञात रहे बार एसोसिएशन 2023 के कार्यकारिणी का चुनाव मात्र अध्यक्ष पद के लिए होना था अध्यक्ष पद के लिए महावीर सिंह यादव तथा पत्रकार अतर सिंह के मध्य सीधी टक्कर थी। जबकि महासचिव पद के लिए सत्यभान सिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए राधा कृष्ण महेश्वरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया थाIc60c8d6f cc72 4e67 a3e3 6a599a28e350बार एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष पद के लिए 11 बजे एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर अनेक पाल सिंह के नेतृत्व मे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई मतदान प्रारंभ में तो 3 घंटे तक धीमी गति से चला परंतु 2 बजे के उपरांत मतदान ने गति पकड़ ली 73 मतदाताओं ने जिनके पास सीओपी नंबर थे उन्होंने मतदान में भाग लिया 4 के उपरांत मतदान समाप्त होते ही मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महावीर सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंदी अतर सिंह पत्रकार को 3 मतों से पराजित कर दिया। महावीर सिंह यादव को 38 मत तथा अतर सिंह पत्रकार को 35 मत प्राप्त हुए मतदान में वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राजेंद्र सक्सेना ने भी मतदान में भाग लिया जब वह मतदान करने पहुंचे तो अधिवक्ता लोग आश्चर्यजनक रह गए वयोवृद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राजेंद्र सक्सेना द्धारा अपने मत का प्रयोग किए जाने की अधिवक्ता कैंपस में चर्चा रही।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर महावीर सिंह यादव के निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों ने तथा अधिवक्ताओं ने पहुंचकर उनको फूल मालाओं से लाते हुए भव्य स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरण किया बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर सिंह यादव ने कहा कि वह बार और बेंच की मजबूती के लिए कार्य करेंगे तथा वह अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।

उन्होंने कहा अधिवक्ताओं के हितार्थ उनके लिए हमेशा तैयार रहेंगेI जिसके लिए अधिवक्ताओं ने उन्हें जिता कर मुखिया बनाया है उन्होंने अपने सभी अधिवक्ता साथियों विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्होंने उन्हें बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद की जीत दिलाई जाने अहम भूमिका अदा की है इसके लिए वह हमेशा उनके आभारी रहेंगेI

इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना महासचिव सरफराज उर्फ नवेद सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सैयद जावेद इकबाल नकवी कलीमउर रहमान नकवी पूर्व बार अध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव महेंद्र सिंह राम भरोसे शाक्य  रागिब अली एडवोकेट सुशील कुमार सैनी रेहान अली सरफराज उर्फ नवेद नेम सिंह यादव हरिओम माहेश्वरी अनिल कुमार माहेश्वरी सनी मिश्रा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button