उत्तर प्रदेश
नगर मे कल निकाली जाएगी महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा।
नगर मे कल निकाली जाएगी महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी
सहसवान। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा कल शनिवार कल 15 अक्टूबर को 5 बजे से महर्षि बाल्मीकि मंदिर अकराबाद से निकाली जाएगीl महर्षि बाल्मीकि शोभायात्रा नगर के मोहल्ला अकबराबाद महर्षि बाल्मिकी मंदिर से साईं 5 बजे काली अखाड़ा बैंडबाजा एवं दर्जनों आकर्षक झांकियों के साथ नगर के मोहल्ला अकबराबाद, अकबराबाद चौराहा, नयागंज, मोहल्ला नवादा, बाजार विल्सनगंज, सरसोता मार्ग तहसील गेट मोहल्ला चौधरी पठान टोला चौराहा तथा नीची निरोर पूर्व कमला कोल्ड स्टोर होली स्थल पर जाकर विसर्जित हो जाएगीl